August 7, 2025 2:05 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

पंजाब में Transfer को लेकर जारी हुए नए आदेश, कर्मचारी ध्यान दें

चंडीगढ़: स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने अध्यापकों के तबादलों को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) द्वारा जारी किए गए इस आदेश में उन्होंने अध्यापकों और कर्मचारियों का डाटा अपडेट करने को कहा गया है, जिनके तबादले हो चुके हैं पर उन्होंने पुराने स्टेशनों से अब तक रिलीव नहीं किया गया है।

दरअसल, विभाग के ध्यान में आया है कि पिछले समय में हुए ऑनलाइन तबादलों के बावजूद कई अध्यापकों ने अभी तक अपने नए स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है। इसलिए जिन स्कूलों में अध्यापकों का तबादला हुआ है वहां पद खाली पड़े हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए विभाग ने स्कूल प्रमुखों/डी.डी.ओ. के लॉगिन पर एक विशेष लिंक बनाया गया है। यह लिंक 10 जून 2025 से 11 जून 2025 तक कार्यशील रहेगा।

इस लिंक पर सिर्फ उन अध्यापकों का डेटा अपडेट किया जाना है जिनकी बदली 50 प्रतिशत स्टाफ की शर्त या किसी अन्य विभागीय कारण से लागू नहीं हो सकी थी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रभावित स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करना तथा शिक्षण वातावरण में सुधार करना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस डेटा को एकत्रित करके ऐसे मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button