August 5, 2025 2:32 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.सुरक्षाबलों ने पुंछ के खानेतर इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार समेत गोला बारूद बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी से पहले ही मौके से आतंकी फरार हो गए. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पुंछ के खानेतर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 9 मिमी के 24 कारतूस, एक यूबीजीएल, छह हथगोले बरामद किए. इसके साथ ही दो आईईडी सेट और एक इलेक्ट्रॉनिक सेट भी जब्त किए गए. माना जा रहा है कि इन हथियारों के जरिए आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, हालांकि समय रहते ही उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

खानेतर इलाके के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

इस कार्रवाई के बाद पुंछ के खानेतर इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि आतंकी इन घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं. ऐसे में वो बचकर न जा पाएं इसके लिए सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेर लिया है. चारों तरफ नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

सुरनकोट के जंगलों में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

इससे पहले बीते शनिवार को भी पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. पुलिस और सेना ने मिलकर सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था जहां आतंकियों के छिपने की जगह मिली थी. इस दौरान ठिकाने से तीन हथगोले, AK राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां, एक तार काटने वाला औजार, एक चाकू, एक डेटा केबल कनेक्टर, पांच पेंसिल सेल, एक लोहे की रॉड और एक पेंट बॉक्स बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

अधिकारियों ने बताया था कि पुंछ पुलिस, एसओजी और भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन में इस ठिकाने को निशाना बनाया था. इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी जिस के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जो अभी भी जारी है. बरामदगी के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button