August 10, 2025 4:08 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
छत्तीसगढ़

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, डिविजनल कमांडर राहुल पुनेम के मारे जाने की सूचना, वापस लौटे जवान

नारायणपुर : अबूझमाड़ में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों के ढेर हुए हैं. नक्सलियों के डिविजन कमांडर राहुल पुनेम के भी इस मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना है. आपको बता दें कि ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह हुई थी.जिसके बाद शनिवार को अब जवान नक्सलियों के शवों के साथ वापस लौट रहे हैं.बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में बड़े नक्सली लीडर का सफाया हुआ है.

18 जुलाई को हुई मुठभेड़ : 

18 जुलाई को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी पर CRPF, DRG और STF की संयुक्त टीमों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर बाद जैसे ही जवान नक्सलियों के संभावित ठिकाने के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लगभग 24 घंटे तक रुक-रुक कर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनसे AK-47, SLR सहित भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी जब्त की गई हैं.

6 नक्सलियों के शव मिले: 

अब तक की कार्रवाई में 6 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मौके से एके-47/ SLR राइफल, विस्फोटक सामग्री और कई दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान और संगठन की स्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सबसे पहले सर्च ऑपरेशन चलाया.इसके बाद अब जवानों की टीम वापस मुठभेड़ के बाद लौट रही है.

राहुल पुनेम के मारे जाने पर कमजोर होगा नेटवर्क : सबसे बड़ी खबर यह है कि मारे गए नक्सलियों में नॉर्थ बस्तर डिवीजन के डिप्टी कमांडर राहुल पुनेम के भी शामिल होने की सूचना है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि शवों की पहचान के बाद ही की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम मील का पत्थर साबित होगी. फिलहाल, ऑपरेशन वाली जगह से जवानों की सुरक्षित वापसी शुरू हो चुकी है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को जल्द ही जिला मुख्यालय लाया जाएगा। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

दुर्गम इलाके में मुठभेड़ : अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और नक्सल प्रभावी क्षेत्र में हुई यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति और साहसिक कार्रवाई का प्रमाण है. यदि राहुल पुनेम की मौत की पुष्टि होती है, तो यह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक की सबसे प्रभावशाली कार्रवाइयों में से एक मानी जाएगी. आने वाले दिनों में बस्तर में नक्सल नेटवर्क पर इसका बड़ा मनोवैज्ञानिक असर पड़ सकता है. अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन पूरी तरह खत्म होने के बाद आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

‘डेडलाइन’ के बीच बड़ी सफलता: केंद्रीय गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की बात कही है. वहीं हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान भी शाह ने एक सख्त संदेश में कहा था कि मानसून के दौरान नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने माओवादियों से हथियार डालकर विकास की यात्रा में शामिल होने को कहा. ऐसे में ये मुठभेड़ उस डेडलाइन के लिए बड़ी सफलता है. इस साल कई बड़े नक्सली लीडर भी मारे गए हैं.

टॉप नक्सली लीडर जो मारे गए

  • 21 मई 2025 को बसवा राजू, नक्सल संगठन का महासचिव
  • इसी मुठभेड़ में 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली जंगू नवीन उर्फ मधु भी ढेर हुआ. इसके अलावा 8-10 लाख के इनामी भी मारे गए.
  • 21 जनवरी 2025 को जयराम उर्फ चलपति, 1 करोड़ का इनामी नक्सली
  • 31 मार्च 2025 नक्सली रेणुका, 25 लाख की इनामी, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो प्रेस टीम इंचार्ज
  • अक्तूबर 2024 में 25 लाख की इनामी पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला ढेर

छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सल एनकाउंटर

21 मई 2025: टॉप नक्सली नेता बसवराजू समेत 28 नक्सली ढेर.

15 मई 2025: बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर 31 नक्सली ढेर.

12 अप्रैल 2025: दंतेवाड़ा-बीजापुर बार्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर किए गए.

31 मार्च 2025: दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर 45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर.

29 मार्च 2025: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 शव बरामद, झीरमकांड में शामिल नक्सली भी ढेर, 25 लाख का था इनाम.

20 मार्च 2025 : बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर किए गए.

9 फरवरी 2025: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 31 माओवादियों को मार गिराया.

20-21 जनवरी 2025: गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए.

19 जनवरी 2025: प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ ​​चलपथी सहित 14 नक्सली मारे गए.

16 जनवरी 2025: बीजापुर जिले में भीषण मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर किए गए.

22 नवंबर 2024: सुकमा जिले में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर किए गए.

04 अक्टूबर 2024: अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर किए गए.

10 मई 2024: बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर किए गए.

16 अप्रैल 2024: कांकेर जिले में भीषण मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये.

02 अप्रैल2024: बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर किए गए.

7 फरवरी 2019 : बीजापुर जिले में हुई बड़ी मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर.

6 अगस्त 2018: सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर.

2 मार्च 2018: बीजापुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर.

27 नवंबर 2014: सुकमा जिले में सीआरपीएफ) के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 25 गंभीर रूप से घायल हुए.

16 अप्रैल 2013: बस्तर क्षेत्र में घने जंगलों वाले इलाके में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर.

29 जून 2012: दंतेवाड़ा के जंगलों में मुठभेड़, सीआरपीएफ ने एक महिला समेत 20 नक्सली मार गिराए, 6 जवान भी घायल हुए.

23 नवंबर 2010: दंतेवाड़ा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के आसरामपुरा गांव के पास सीआरपीएफ, 111 बटालियन और राज्य पुलिस कर्मियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर.

18 फरवरी 2008: बीजापुर जिले में 2 अलग अलग मुठभेड़, 13 नक्सली और सीआरपीएफ के 6 जवान मारे गए.

10 जुलाई 2007: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ में 20 माओवादी ढेर, नौ सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button