August 7, 2025 2:47 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
पंजाब

जंगल में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं आग की लपटें, लोगों में भगदड़

शाहपुरकंडी/पठानकोट:  गांव डडवां स्थित जंगल में  अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में उसने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। जंगल में सूखी घास और लकड़ी की भरमार होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बाल्टियों और पाइपों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें आग बेकाबू हो गईं। आग के पास जाना भी जोखिम भरा था, जिससे लोग दूर से ही पानी डालने का प्रयास करते रहे। गांव के सरपंच के पति जोगिन्द्र पाल ने तुरंत पठानकोट फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन वहां से जवाब मिला कि उनके पास केवल एक फायर गाड़ी है, उन्हें जुगियाल फायर स्टेशन में संपर्क करने के लिए कहा गया, लेकिन वहां से भी निराशाजनक जवाब मिला “हमारे पास ड्राइवर उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने विभाग व प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजग़ी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जंगल में आग विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही। अगर आग फैलते हुए गांव के घरों तक पहुंच जाती है और जान-माल का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button