August 5, 2025 12:52 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
मध्यप्रदेश

उज्जैन में हुआ राजा का पिंडदान, सोनम का भाई गोविंद बोला- अफेयर का पता होता तो शादी करा देता

उज्जैन: शिलांग हनीमून ट्रिप के दौरान पत्नी सोनम द्वारा मारे गए राजा रघुवंशी का शुक्रवार को उज्जैन में दसवां संस्कार और पिंडदान हुआ। राजा के परिवार ने उज्जैन के सिद्धवट घाट पर सारे संस्कार किए। इस दौरान राजा के भाई विपिन रघुवंशी, भतीजा विधान के साथ-साथ सोनम का भाई गोविंद भी मौजूद रहा। गोविंद ने एक बार फिर सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और 21 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को सोनम ने साजिश के तहत राजा की हत्या करवा दी थी। इसके बाद 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ और सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के लिए राजा की हत्या करवाई। सोनम और उसके साथी पुलिस रिमांड पर हैं।

सोनम के भाई गोविंद ने गहरे दुख के साथ कहा, मेरी बहन ने पूरे मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया। वह “गुस्सैल और ज़िद्दी स्वभाव की थी। अगर सोनम अपराधी साबित होती है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मुझे अगर दोनों के रिश्ते का पहले से पता होता, तो मैं उनकी शादी करवा देता या फिर कह देता कि जहां जाना है जाए। हमारे परिवार ने उस पर कभी कोई दबाव नहीं डाला था।

गोविंद ने कहा कि मैं राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानता हूं। मेरी बहन ने जो किया है, वह माफ करने लायक नहीं है।  उन्होंने कहा सोनम के इस कृत्य से न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे इंदौर और मध्यप्रदेश की छवि को भी गहरा धक्का पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button