August 3, 2025 2:48 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
हरियाणा

‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं…’, राधिका यादव की WhatsApp चैट आई सामने, टेनिस कोच को बताई थी परेशानी

गुरुग्राम का राधिका यादव हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. इतनी होनहार बेटी को कोई पिता कैसे मार सकता है… यही सवाल सबके मन में है. आरोपी पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच राधिका की WhatsApp चैट वायरल हुई है. इसमें राधिका ने अपने टेनिस कोच को परेशानियां बताई हैं, जिनके कारण वो भारत में रहना ही नहीं चाहती थी.

एक चैनल के पास राधिका का WhatsApp चैट है. उसके मुताबिक राधिका ने कोच से कहा था कि वो विदेश जाकर बसना चाहती है. राधिका ने लिखा- यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, उसे एन्जॉय करना चाहती हूं. परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं. चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं.

लोगों के तानों से परेशान था

इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने खुलासा किया वह गांव में लोगों ने तानों से काफी परेशान था. वो रोजाना परेशान करने वाली बातें कर उसको आहत करते थे. कहते थे कि तू तो बेटी के पैसों पर पल रहा है. तेरी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है. ऐसे में परेशान होकर वह बीते तीन दिनों से प्लानिंग कर रहा था कि वह खुद मर जाए या बेटी को मार दे. गुरुवार को अकादमी में जाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के चार गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.

शक्की मिजाज का था दीपक

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हर चीज को वह गलत समझ कर गुस्सा होने के साथ-साथ शक भी करता था। बेटी किससे बात कर रही है और वह क्यों कर रही है… ऐसे सवाल वह बेटी से किया करता था. इन बातों को लेकर राधिका ने पिता को आश्वस्त भी किया था कि वह कुछ ऐसा गलत नहीं करेगी. मगर फिर भी गुरुवार को दीपक ने पांच गोलियां फायर कर राधिका को मार डाला. राधिका के शरीर से 4 गोलियां मिली हैं. एक गोली कहां है, उसका पता पुलिस लगा रही है.

Related Articles

Back to top button