August 3, 2025 1:34 pm
ब्रेकिंग
लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब... देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल पंजाब की ये City, चिंता में लोग पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 महिला सहित 6 काबू
हरियाणा

राधिका ने मान ली थी पापा की बात, फिर क्यों कर दी बेटी की हत्या, 15 दिन तक सोया भी नहीं

हरियाणा के चर्चित राधिका यादव हत्याकांड में फिर से नया खुलासा हुआ है. टेनिस प्येलर राधिका के पापा दीपक ने पुलिस पूछताछ में अब नए राज उगले हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीपक हत्या से पहले 15 दिन तक बेचैन रहा. वो घर पर किसी से बात नहीं करता था. रात को सोता तक नहीं था. राधिका ने तब पापा की काउंसलिंग भी की थी. उसने दीपक के दबाव के चलते अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे.

दीपक बार बार राधिका को एकेडमी बंद करने को बोलता था. लोगो के ताने से परेशान रहता था दीपक. राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला. दरअसल, दीपक लोगों की कही बातों से परेशान था. दीपक को लोग बेटी की कमाई पर ताने देते थे. जब दीपक ने राधिका को एकेडमी बंद करने के कहा तो उसने यकीन दिलाया कि वो उनके पैसे बर्बाद नहीं होने देगी.

राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी- आपने मेरे ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं. मैं उन पैसों को बर्बाद नही होने दूंगी. अपनी प्रतिभा से बच्चो को टेनिस के लिए ट्रेन करूंगी. आप लोगों के तानों की परवाह मत करो. उनका तो काम ही है ये सब कहना. आप बस अपनी बेटी पर भरोसा रखो.

पुलिस ने बरामद किए जिंदा कारतूस

राधिका मर्डर मामले में आरोपी पिता ने कई दिन से हत्या की बड़ी साजिश रची थी. पूरी प्लानिंग के साथ फिर आरोपी ने अपनी बेटी को गुरुवार को सुबह 10:30 बजे मार डाला. पुलिस ने रेवाड़ी के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. ऐसा नहीं था कि अचानक आरोपी पिता और बेटी का झगड़ा हुआ था. हत्या वाले दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था और राधिका मां के लिए किचन में कुछ स्पेशल खाना भी बना रही थी.

कई बार हो चुकी थी दोनों के बीच बहस

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पिछले 15 दिनों में पिता और बेटी के बीच कई बार बहस हो चुकी थी. साजिश के तहत ही राधिका के भाई को दीपन ने पहले ही घर से बाहर भेज दिया था. क्योंकि भाई घर पर रहता तो दीपक हत्या नहीं कर पाता.

Related Articles

Back to top button