August 5, 2025 9:37 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

शादीशुदा गर्लफ्रेंड की ट्रेन से कटकर मौत, बॉयफ्रेंड के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, मायके वालों ने भी झाड़ा पल्ला, फिर…

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में एक शादीशुदा महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. परिवार ने तो महिला से वैसे ही सारे-रिश्ते नाते तोड़ रखे थे. वहीं, प्रेमी के पास भी इतने रुपये नहीं थे कि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके. तब पुलिस उसकी मददगार बनकर सामने आई. पुलिस ने पूरे रीति रिवाज से महिला अंतिम संस्कार अपने खर्च पर करवाया.

जानकारी के अनुसार एक महिला का उन्नाव जनपद में विवाह हुआ था. शादी के कई साल बाद वह पति को छोड़कर आयी और मोहनलालगंज की गौरा कॉलोनी के पास अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इससे नाराज मायकेवालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया था. मंगलवार रात उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव की पहचान की.

प्रेमी को बुलाया और घटना की जानकारी दी गई. प्रेमी ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. इसके बाद अपनों का कांधा दिलाने के लिए पुलिस महिला के मायके पक्ष सिकंदरपुर पहुंची. मायकेपक्ष ने भी अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को दरोगा सौरभ और अन्य पुलिस कर्मियों ने दी.

एसीपी ने पुलिस कर्मियों को बुलाकर रुपये दिए. इसके बाद पुलिस ने कांधा देकर अपनों का फर्ज निभाया और महिला की अंत्येष्टी पूरे रीति-रिवाज से की गई. यूपी पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है.

पूरे इलाके में हो रही चर्चा

पुलिस ने बताया- ट्रेन से कटकर मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई थी. नाराज परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. प्रेमी के पास इतने भी रुपये नहीं थे कि उसका अंतिम संस्कार कर सके. ऐसे में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और उनकी टीम सहारा बनी. उन्होंने रुपये देकर प्रेमी से शव का अंतिम संस्कार करवाया. यह खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button