August 4, 2025 5:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पंजाब में आ गई बाढ़! डूब गए कई घर, बिजली सप्लाई बंद…

बठिंडा: वीरवार आधी रात को बठिंडा के साईं नगर के पास से गुजरती नहर (रजबाहा) में अचानक दरार आ जाने के कारण साईं नगर और आसपास के रिहायशी इलाकों में 2 से 4 फुट तक पानी भर गया। पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का सारा सामान डूब गया और उन्हें जरूरी सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल पाया। इस इलाके में करीब 450 से 500 घर हैं, जहां पानी भरने से परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजबाहा में पानी बढ़ने के कारण रात करीब 2 बजे इसमें दरार पड़ गई। उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने जरूरी सामान बाहर निकाला और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कुछ ही समय में पूरा इलाका 2 से 4 फुट तक पानी में डूब गया। पानी के तेज बहाव के कारण कुछ बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। लोगों ने बताया कि पानी की वजह से कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है और कुछ दीवारें भी गिर गई हैं। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने नहर का पानी पीछे से बंद करवा दिया, लेकिन तब तक पानी पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले चुका था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। नहर में पड़ी दरारों को भरने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. बलकरण सिंह ने बताया कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद प्रदान कर रहा है। लोगों के लिए भोजन और अस्थायी आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन पानी के कारण हुए नुकसान की भरपाई भी करेगा। उन्होंने बताया कि अधिकतर गेट आदि बंद होने के कारण नहर में पानी बढ़ गया, जिससे दरारें पड़ गईं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऊषा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। 2 एंबुलेंसों के अलावा डॉक्टरों की एक टीम को भी मौके पर तैयार रखा गया है। इसके अलावा विभाग नगर निगम की मदद से मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग भी करवा रहा है। लोगों के लिए उनकी ज़रूरत अनुसार दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button