August 5, 2025 3:49 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
दिल्ली/NCR

दिल्ली: 15 साल में जमींदोज 35 गज का अवैध मकान, रेस्क्यू में आफत बनीं संकरी गलियां…2 की मौत; सीलमपुर हादसे की कहानी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर-5 में चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जब ये इमारत गिरी तो उस समय इसमें बहुत से लोगों की मौजूदगी थी. आठ लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की बात बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में इमारत गिरी है, वहां बहुत घनी आबादी है. इलाका संकरी गलियों वाला भी है. इस वजह से लोगों को रेस्क्यू में करने कठिनाई आ रही है. हालांंकि कठिनाइयों के बाद भी राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है.

15 साल पुराना था मकान

फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इमारत बहुत जर्जर हो चुकी थी, जिस कारण वो भरभरा कर गिर गई. जो इमारत गिरी वो एक मकान था. मकान करीब 15 साल पुराना था. ये मकान करीब 35 गज में बना था. इस मकान में दो परिवार रहते थे, जिसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, आठ लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और लोग मलबे अंदर दबे हो सकते हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है.

सांसद मनोज तिवारी की आई प्रतिक्रिया

इस हादसे पर सांसद मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारी लोकसभा के वेलकम इलाके के जे जे क्लस्टर में एक मकान दुखद रूप से गिर गया है. एनडीआरफ की टीम लोगों को रेस्क्यू कर रही है. अधिकारियों से बात हुई है. 2-3 फीट की अत्यंत संकरी गली होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वो खतरे से बाहर हैं. दो दुखद कैजुअल्टी हो गई है.

पड़ोसियों ने बताया कि अचानक ही सुबह में तेज आवाज सुनाई दी. ऐसा लगा मानो कुछ ब्लास्ट हुआ हो. जब मौके पर पहुंचे तो मकान धराशायी हो गया था. तत्काल मोहल्ले के लोग जुट गए और खुद से ही बचाव कार्य शुरू कर दिए. इसी बीच, किसी ने फायर विभाग को भी सूचना दी.

बता दें कि बीते कल आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने गई थी. आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इससे पहले अप्रैल में उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही दयालपुर थाना इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें दर्जनों लोग दब गए थे. चार लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button