August 5, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

50 फीट खाई में गिरा बोर खनन ट्रक, पांच मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 कवर्धा: कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया-बजाग रोड पर स्थित हनुमतखोल से ठीक पहले छाटा घाटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। शहडोल (मध्य प्रदेश) से बेमेतरा जा रहा बोर खनन ट्रक (क्रमांक टीएन 88 डी 1702) अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार नौ मजदूरों में से पांच की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7.30 बजे जब ट्रक छाटा गांव के पास मोड़ पर पहुंचा और असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक के अगले पहिये टूटकर ऊपर जा गिरे और वाहन खाई में बिखर गया। पहाड़ की तलहटी में फंसे मजदूरों की चीखें सुनकर कुछ राहगीर रुके और नीचे झांके तो नजारा भयावह था। राहगीरों ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी।

हादसे में इनकी गई जान

कुछ शव बुरी तरह कुचल गए, तो कुछ ट्रक के मलबे में दबे मिले। मृतकों में गजेंद्र राम (30) ग्राम ठेठे टांगर, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर, सुभाष राम (25) ग्राम बरागजोर, थाना कुनकुरी, हरीश (19) ग्राम बरागजोर, देवधर (45) ग्राम नारियरढार, कोका भरी, थाना भंसानेल, जिला जशपुर और राज (50) ग्राम तिर चूमगोड़, थाना नामकल, जिला नामकल (तमिलनाडु) शामिल हैं।

ये घायल, ईलाज जारी

हरिवलगन (38) चालक, निवासी तिरचूमगोड़, सागर (45)जिला नामकल, बलराम देवाय (25) ग्राम ठेठे टांगर, थाना कुनकुरी, भीमाराम (19) ग्राम दोकड़ा, जिला जशपुर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका ईलाज जारी है।

ट्रक के टूटे हिस्सों को काटकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका है।ट्रक की तकनीकी जांच की जा रही है। चालक हरिवलगन से पूछताछ जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन और चार के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button