August 5, 2025 2:41 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
खेल

रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में जो रूट को चिढ़ाया, शतक के लिए सबके सामने तड़पाया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट शतक से केवल एक रन दूर हैं. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जो रूट को शतक बनाने के लिए तड़पा दिया. इस दौरान उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज का मजाक भी उड़ाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन का आखिरी ओवर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शॉट खेलकर एक रन पूरा किया, हालांकि वो दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन गेंद रवींद्र जडेजा का हाथों में देखकर वो रूक गए. इस दौरान जडेजा ने रूट की ओर देखा और हंसते हुए उन्हें दूसरा रन लेने का इशारा किया और गेंद जमीन पर रख दी, लेकिन रूट ने रन नहीं लिया. इसके बाद जो रूट और जडेजा दोनों एक दूसरे को देखकर हंसने लगे. मैदान में मौजूद हर कोई इसे देखकर हंसने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रूट को लॉर्ड्स में अपने 8वें शतक का इंतजार

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक 191 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 99 बना लिए हैं. वो शतक से केवल एक रन दूर हैं. अगर वो मैच के दूसरे दिन शतक बना लेते हैं तो ये लॉर्ड्स के मैदान में उनका 8वां शतक होगा. रूट इस मैदान पर अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. ये मैदान उन्हें काफी रास आता है.

इसके अलावा रूट ने भारत के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वो अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी और इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया.

इंग्लिश बल्लेबाज रन बनाने को तरसे

टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर इंग्लिश बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे. भले ही उन्होंने पहले दिन केवल 4 विकेट ही खोए, लेकिन वो 300 का आंकड़ा नहीं छू पाए. इसका श्रेय टीम इंडिया के गेंदबाजों को जाता है. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 चटकाए हैं. हालांकि एजबेस्टन टेस्ट मैच के हीरो रहे आकाश दीप और मोहम्मद सिराज इस टेस्ट मैच में अपने विकेट का खाता नहीं खोल पाए हैं.

Related Articles

Back to top button