August 5, 2025 3:09 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल में भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज नैपकिन के रूप में हाथ पोंछने के लिए इस्तेमाल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज ख्वाजा होटल में इस्तेमाल किए जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

दरअसल, सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ख्वाजा होटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां अंदर भारत माता की आरती लिखी हुए फोटो के कागज लकड़ी एक दरवाजे पर हाथ पोंछने के लिए लटकाई हुए थे. इसके बाद उन्होंने उस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

होटल मालिक ने दी सफाई

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में काम कर रहे एक कर्मचारी से उसके मालिक के बारे में पूछा. तभी होटल का मालिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा. उसने अपनी सफाई दी. होटल के मालिक ने कहा कि जो अखबार उनके पास आते हैं. उसमें ये कागज निकलते हैं. इस पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि तुममे बुद्धि नहीं है क्या. ये अखबार थोड़ी है. साथ ही कहा कि तुमने ये भारत मां की आरती लिखी हुई फोटो वाले कागज होटल में हाथ पोंछने के लिए लटकाए हैं.

पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

इस हंगामे के बीच ही मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने हिंदूवादीयों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का है ये आरोप

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 14 अप्रैल देर रात करीब 10:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ख्वाजा होटल पर हाथ पोछने के लिए जो कागज लटकाए गए हैं, उन पर भारत माता की आरती लिखी है . जबकि यहां मीट और बिरयानी बनाई जाती है. वहीं सीओ सर्जना सिंह ने इस पूरे में मामले को लेकर बताया कि 14 अप्रैल को अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल संचालक द्वारा आपत्तिजनक टिशू पेपर देने का मामला पुलिस की संज्ञान में आया है.

उन्होंने बताया कि इस विषय में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आपत्तिजनक टिशू पेपर को जब्त कर लिया. होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button