August 5, 2025 12:11 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

नागपुर: सत्ता में आकर लोग अहंकारी हो जाते हैं, नितिन गडकरी बोले- सम्मान मांगने से नहीं मिलता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से सत्ता का लाभ लेने वालों पर निशाना साधा है. शनिवार को नागपुर में में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सत्ता, धन, ज्ञान और सुंदरता प्राप्त करने के बाद लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “सम्मान की मांग नहीं की जानी चाहिए. बल्कि उसे हासिल किया जाना चाहिए. अगर आप इसके लायक हैं, तो आपको यह ज़रूर मिलेगा. जिस व्यक्ति को शक्ति, धन, ज्ञान और सुंदरता का अहंकार होता है, वह किसी का भला नहीं करता. दुनिया का इतिहास देखिए – जिन लोगों को स्वीकार किया गया है, उन्हें दूसरों पर कुछ थोपना नहीं पड़ा.”

गडकरी ने नेताओं के बीच अहंकार के इस जाल पर दुख जताया. उन्होंने “मैं सबसे होशियार हूँ. मैं ‘साहब’ बन गया हूँ… मैं दूसरों की गिनती भी नहीं करता,” उन्होंने चुटकी लेते हुए चेतावनी दी कि ऐसा अहंकार सच्चे नेतृत्व को कमजोर कर देता है.

सम्मान के लायक हैं तो जरूर मिलेगा- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीमवर्क पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत चाहे वह राजनीति हो सामाजिक कार्य हो या कॉर्पोरेट जीवन—मानवीय रिश्तों में निहित होती है. आप अपने साथ वालों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं यह बहुत मायने रखता है. सम्मान की मांग नहीं की जानी चाहिए—इसे अर्जित किया जाना चाहिए. अगर आप इसके लायक है, तो आपको यह मिलेगा.

भ्रष्टाचार पर क्या बोले गडकरी

सरकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर बात करते हुए, गडकरी ने कहा कि शिक्षक भी इसमें शामिल हैं. कुछ तो नियमित नियुक्तियों के लिए रिश्वत मांगते हैं. उन्होंने कहा, “मैं अच्छी तरह जानता हूं कि शिक्षा विभाग में क्या चल रहा है. सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर विचार करते हुए, उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, “इतनी भ्रष्ट व्यवस्था में सड़कें कैसे बनती हैं?” उनका मानना है कि कुछ लोग चुनौतियों को अवसरों में बदल देते हैं. जबकि, कुछ लोग लाभों को गंवा देते हैं.

Related Articles

Back to top button