August 4, 2025 7:02 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों ने चार गोलियां मारीं

बिहार के पटना के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से सामने आया है. यहां दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए.

लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पटना में यह गोपाल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि शूटरों ने बीजेपी नेता को करीब चार गोलियां मारीं. सुरेंद्र केवट पुनपुन प्रखंड के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिपरा के शेखपुरा गांव में ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसानी का काम करते हैं.

खेत पटवन के दौरान मारी गोलियां

सुरेंद्र केवट को खेत पटवन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना AIIMS ले जाया गया था. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद परिजनों के बयान के आधार पर पिपरा थाना में पुलिस ने FIR दर्ज की थी और मामले की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी!

घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया. FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. सुरेंद्र केवट राजनीति में काफी एक्टिव रहते थे. हालांकि वह नेता होने के साथ-साथ एक किसान और पशु चिकित्सक (Veterinarian) भी थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि सुरेंद्र केवट की हत्या पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी के चलते भी कराई जा सकती है.

Related Articles

Back to top button