August 7, 2025 12:40 pm
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
पंजाब

Morning Walk पर जाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी घटना

सुबह की सैर पर जाने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, सैर कर रहे युवक के साथ बड़ी घटना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पीआरटीसी बस डिपो के पास सैर कर रहे एक युवक पर 2 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को जीएमसीएच 32 में भर्ती कराया।

घायल युवक की पहचान राम दरबार निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। गुरमीत सिंह की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने हमलावर निखिल और वरुण के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक परिवार को बस स्टैंड पर छोड़ने गया था। इसके बाद वह सुबह करीब 5 बजे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पीआरटीसी बस डिपो के पास सैर कर रहा था।

उसी समय निखिल और वरुण नामक युवक वहां पहुंचे और बहस करने लगे। बहस के दौरान वरुण ने जेब से चाकू निकालकर गुरमीत पर हमला कर दिया। गुरमीत लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई और घायल गुरमीत को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सेक्टर-32 में भर्ती कराया। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर गुरमीत के बयान दर्ज किए और हमलावर निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निखिल और वरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button