पंजाब
जालंधर के इस इलाके के लोग खतरे में, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत!

जालंधर: जालंधर शहर में थोड़ी-सी बरसात हो जाने के कारण शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी खड़ा हो जाता है जिसके कारण बीमारियों फैलने का डर बना रहता है। इस तस्वीर में गांधी कैंप की कुछ गलियों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में कई दिनों से खड़ा है। इस खड़े सीवरेज के पानी के कारण कई बीमारियां फैल सकती है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि हमें इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। सीवरेज के खड़े इस पानी से छोटे बच्चे व बुजुर्ग सब बीमार हो सकते हैं। नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए इस सीवरेज की इस समस्या का हल जल्द से जल्द करवा कर मोहल्ला निवासियों राहत प्रदान करें।