August 4, 2025 10:51 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

कर्नाटक: धारदार हथियार से हमला, फिर कार से कुचला… बेलगावी में लोक गायक की हत्या

कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बेलगावी जिले के रायबाग तालुक के बुदिहाल गांव में एक युवा लोक गायक की महज पांच हजार रुपयों के लिए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक लोक गायक की पहचान मारुति अदिवेप्पा लाठठे (22) के रूप में हुई है. वो एक प्रतीभाशाली लोक गायक थे.

उन्होंने कर्नाटक शैली में गीतों की रचना की और गीत गाए. उनका यूट्यूब चैनल भी था. हाल ही में उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी. महज पांच हजार रुपयोंं के लिए गायक मारुति की नृशंस हत्या ने उत्तर कर्नाटक के सभी साथ-साथ संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. मारुति पर तब हमला किया गया जब वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे.

घातक हथियारों से की हत्या, फिर कार से कुचला

मारुति को अचानक ईरप्पा अक्कीवते नाम के व्यक्ति और उसके कुछ लोगों ने रोका. फिर घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मारुति को कार से कुचल दिया. मारुति की हत्या के मामले में रायबाग पुलिस स्टेशन में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल, मारुति ने आरोपी ईरप्पा अक्कीवते से 50 हजार रुपये लिए थे.

मारुति ने काम कर दिया था बंद

मारुति ने ये पैसे गन्ना काटने के लिए थे, लेकिन वो अपने गानों की भारी मांग के चलते ये काम कुछ ही दिन कर पाए. बाद में मारुति ने फैक्ट्री में जाना और गन्ना काटने का काम करना बंद कर दिया. हालांकि कुछ दिन काम करने वाले मारुति ने 45 हजार रुपये लौटा दिए थे. युवा लोक गायक ने संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया. ईरप्पा इसलिए नाराज था क्योंकि मारुति ने उसके बकाया पैसे नहीं लौटाए थे.

इसी कारण ईरप्पा ने अपने लोगों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. इस हत्याकांड के मामले में रायबाग पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरपियों सिद्धराम वाडेयार और आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button