August 9, 2025 8:10 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
मनोरंजन

18 जुलाई को होगी सबसे बड़ी जंग, 6 फिल्में आमने-सामने, ये स्टारकिड कर रहा डेब्यू

अगर एक साथ, एक ही दिन थिएटर में दो फिल्में रिलीज हो जाएं तो हर तरफ काफी शोर होता है. और बस एक ही बात की चर्चा होती है कि आखिर दोनों में से कौन सी फिल्म बढ़िया परफॉर्म करेगा. ऐसे में सोचिए जब ही एक ही दिन, एक साथ 6 फिल्में रिलीज होंगी तब क्या होगा. 18 जुलाई को ऐसा होने जा रहा है.

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं. यानी दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम हो गया है. 6 में से 4 फिल्में बॉलीवुड की हैं और 2 हॉलीवुड की. खास बात ये है कि एक नया स्टार भी पर्दे पर दिखने वाला है. चलिए आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताते हैं.

  • निकिता रॉय

लिस्ट में पहला नाम है ‘निकिता रॉय’. ये फिल्म पहले 27 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया. सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन रामपाल इस पिक्चर में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

  • तन्वी द ग्रेट

लिस्ट में दूसरा नाम है ‘तन्वी द ग्रेट’ का, जिसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की है. इस फिल्म की कहानी तन्वी नाम की एक ऑटिस्टिक लड़की की है. तन्वी का रोल शुभांगी दत्त निभा रही हैं. पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी भी इस फिल्म में हैं.

अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

  • मर्डरबाद

अगला नाम है ‘मर्डरबाद’ का. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अर्नब चटर्जी ने किया है. नकुल देव, कनिका कपूर, शारिब हाशमी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना होगा कि ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.

  • सैय्यारा

‘आशिकी 2’ की तरह की एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म भी 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है. नाम- सैय्यारा. इसे बनाया भी ‘आशिकी 2’ के डायरेक्टर मोहिर सूरी ने ही है. चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे इस फिल्म के जरिए डेब्यू कर रहे हैं. उनके अपोजिट अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के गाने पहले से ही ट्रेंड में हैं.

  • स्मर्फ्स

इस लिस्ट में एक म्यूजिकल-कॉमेडी एनिमेटेड फिल्म भी है. नाम- स्मर्फ्स, जिसे क्रिस मिलर ने डायरेक्ट किया है. रिहाना और हेनरी जैकमैन जैसे सितारों ने इस फिल्म में आवाज दी है.

  • आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर

18 जुलाई को ‘आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर’ के नाम से एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जो एक हॉरर सस्पेंस फिल्म है. जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. निकोलस अलेक्जेंडर चावेज, मैडलिन रेनी क्लाइन इसमें लीड रोल में हैं.

Related Articles

Back to top button