August 5, 2025 2:48 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

दो साल पहले भगाई थी गर्लफ्रेंड, जेल भी गया… बॉयफ्रेंड की अब मिली लाश, आंख में लगी थी गोली

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेम-प्रसंग के पीछे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला भवनपुर थाना इलाके का है. मृतक की पहचान तुषार सैनी (22) के रूप में हुई है. युवक की हत्या भवनपुर थाना इलाके के राली चौहान गेसूपुर मार्ग स्थित काली नदी के पास की गई. मृतक मेडिकल थाना इलाके के सराय काजी आवास कॉलोनी का रहने वाला था.

मृतक तुषार के पास से एक तमंचा पड़ा मिला. साथ ही मौके से स्कूटी और 1200 रुपये भी मिले. मृतक युवक की मां ने कॉलोनी में ही रहने वाली युवती काजल उसके भाई अंकित, मोनू और कंचन के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक पक्ष के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के सामने गढ़ रोड पर एक घंटे जाम लगाया. पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. बताया जा रहा है कि मृतक तुषार का उसके पड़ोस में रहने वाली काजल के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

मृतक दो साल पहले युवती को लेकर भागा था

तुषार दो साल पहले 2023 में काजल को लेकर भाग भी गया था. काजल के पिता ने तुषार के खिलाफ मेडिकल थाने मेंं शिकायत दर्ज कराई थी. तुषार जेल गया था. बाद में वो जमानत पर बाहर आया था. ये मामला कोर्ट में है. बीते दो महीने से मृतक अपनी बड़ी बहन के साथ ब्रह्मपुरी में रह रहा था. गुरुवार को मामले में तुषार की कोर्ट में तारीख थी. गुरुवार को तुषार कोर्ट आया था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. शुक्रवार सुबह उसकी मौत की सूचना पहुंच गई. राली चौहान गेसूपुर मार्ग स्थित काली नदी के पास स्थित मुल्तान की ट्यूबवेल के पास उसका शव मिला. उसके बाईं आंख में गोली लगी थी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रेम-प्रसंग के मामले की भी जांच चल रही है. परिवार वालों ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button