August 5, 2025 12:05 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी से क्या है कनेक्शन?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान पुलिस मुड़भेड़ में मारा गया. शाहरुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गोल्डी हत्याकांड में इसे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. जमानत पर छूटने के बाद शाहरुख ने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं.

करीब छह महीने पहले शाहरुख संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के एक मामले में वांछित था. शाहरुख गवाहों को धमकाने और हत्या के प्रयास में शामिल था, जिसके चलते पुलिस इसकी तलाश में थी. एसटीएफ की मेरठ यूनिट को शाहरुख के छपार क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. आज सुबह जब एसटीएफ ने शाहरुख को घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान एक खतरनाक अपराधी था, जिसका आपराधिक नेटवर्क मुजफ्फरनगर और हरिद्वार तक फैला हुआ था. शाहरुख की मुठभेड़ में मौत से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. शाहरुख पठान पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे.

शाहरुख पठान का अपराधिक इतिहास

शाहरुख ने साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा. कुछ दिन जेल में रहने के बाद ये सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 में फरार हो गया.

फरारी के दौरान जीवा के कहने पर शाहरुख ने साल 2017 में हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर दी थी. फरारी के दौरान ही शाहरुख ने साल 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर में आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह उसके पिता की हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद शाहरुख दोबारा गिरफ्तार होकर जेल चला गया.

संजीव जीवा के साथ हुई थी उम्रकैद की सजा

गोल्डी मर्डर केस में इसे संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हुई थी. वर्तमान में शाहरुख जमानत पर चल रहा था. करीब संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के एक मामले में वांछित था. इसकी तलाश की जा रही थी. आज मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में इसे गिरफ्तार किया गया. फिर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button