August 6, 2025 10:10 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

तेजधार हथियारों के साथ काट दिया युवक, कर दिए टुकड़े-टुकड़े

अमृतसर  : अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में आज शाम करीब 4 बजे विक्की नाम के एक युवक की उसके पड़ोसियों ने तेजधार हथियारों से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों का कहना है कि विक्की ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जबकि मृतक के परिवार का कहना है कि उनके बेटे का आरोपियों से पैसों का लेन-देन था और वह अपने पैसे मांगने गया था।

मृतक की मां ने बताया कि चार दिन पहले विक्की आरोपी परिवार के साथ अपनी कार में माता वैष्णो देवी भी गया था। घटना की सूचना मिलते ही इस्लामाबाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या में शामिल गोलू नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे की पड़ोसियों ने घर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। उनके घर के सामने एक समारोह चल रहा था, जहां डीजे बज रहा था। उनके बेटे ने मदद के लिए आवाज़ लगाई, लेकिन डीजे की आवाज के कारण उनके बेटे की आवाज सुनाई नहीं दी और पड़ोसियों ने इसका फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button