August 3, 2025 6:16 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
व्यापार

ये पेनी स्टॉक बन रहा पैसा छापने की मशीन! कर्ज मुक्त कंपनी, शेयर की कीमत ₹8 से भी कम

जी-टेक इंफो ट्रेनिंग का पेनी स्टॉक इन दिनों बाजार में धूम मचा रहा है. इस शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है, और निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हैं. सोमवार को भी यह शेयर 5% की उछाल के साथ 7.66 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. बीते एक महीने में इस शेयर ने 21% की शानदार बढ़त हासिल की है, जबकि इस साल अब तक यह 250% तक चढ़ चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल 6 जनवरी को यह शेयर महज 2.22 रुपये का था. अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर में 360% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. सालभर पहले यह शेयर केवल 1.68 रुपये में मिल रहा था. और तो और, पिछले पांच सालों में यह शेयर 1,000% तक चढ़ गया है.

कर्ज मुक्त है कंपनी

जी-टेक इंफो ट्रेनिंग एक ऐसी कंपनी है जो पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. यानी कंपनी पर कोई कर्ज का बोझ नहीं है, जो इसे निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाता है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 7.66 रुपये है, जो आज ही टच किया गया. वहीं, इसका 52 हफ्ते का लो प्राइस 1.60 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 2.68 करोड़ रुपये है. बता दें कि जी-टेक इंफो ट्रेनिंग 18 दिसंबर 1994 को शामिल की गई एक लिस्टेड कंपनी है. यह एक गैर-सरकारी कंपनी है और मुंबई में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रजिस्टर्ड है.

पेनी स्टॉक क्या होता है?

पेनी स्टॉक, जिन्हें माइक्रोकैप स्टॉक भी कहते हैं, वो शेयर होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है. ये आमतौर पर छोटी कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं और ज्यादातर 10 रुपये से भी कम कीमत पर ट्रेड करते हैं. इन शेयरों की सबसे बड़ी खासियत है इनकी हाई वोलैटिलिटी यानी अस्थिरता. ये शेयर तेजी से ऊपर जा सकते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है. ये सट्टेबाजी की प्रकृति के होते हैं, यानी इनमें बड़ा मुनाफा कमाने की संभावना तो होती है, लेकिन नुकसान का खतरा भी उतना ही बड़ा है. इसलिए, इनमें निवेश करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च और सावधानी बरतना जरूरी है.

निवेशकों के लिए क्या है खास?

जी-टेक इंफो ट्रेनिंग का शेयर भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी रफ्तार और कर्ज मुक्त स्थिति इसे निवेशकों के लिए खास बनाती है. पिछले कुछ समय से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है, जिसने इसे बाजार में चर्चा का विषय बना दिया है. अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश की सोच रहे हैं, तो इस कंपनी पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है. लेकिन ध्यान रहे, पेनी स्टॉक में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए पूरी जानकारी और सलाह के बाद ही कदम उठाएं.

Related Articles

Back to top button