August 9, 2025 9:00 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
खेल

ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट? शुभमन गिल ने हार के बाद दिया बड़ा अपडेट

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय फैंस का दिल टूट गया. सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई और इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई. अब यहां बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया अगले टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, करुण नायर का क्या होगा? और एक और अहम सवाल है कि क्या ऋषभ पंत अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? कप्तान शुभमन गिल ने पंत के सवाल का तो सीधा-सीधा जवाब दे दिया है.

ऋषभ पंत पर शुभमन गिल ने क्या कहा?

लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और उनके ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल किया गया. जिसपर कप्तान गिल ने फैंस को एक राहत की खबर दी. गिल ने बताया कि ऋषभ पंत को स्कैंस के लिए ले जाया गया था और उनको कोई बड़ी चोट नहीं है. वो अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. पंत को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में चोट लग गई थी. बुमराह की गेंद को रोकने के फेर में वो बाएं हाथ पर चोट खा बैठे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में कमाल बैटिंग करते हुए 74 रन बनाए. दूसरी पारी में वो सिर्फ 9 ही रन बना सके और अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

पंत का फिट होना जरूरी है

वैसे ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट होना बेहद जरूरी है. वो इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी इस वक्त कमाल की फॉर्म में है. पंत ने 3 मैचों में 70 से ज्यादा की औसत से 425 रन बना लिए हैं. वो सीरीज में सबसे ज्यादा 15 छक्के लगा चुके हैं. पंत अगर मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेले तो जाहिर तौर पर ये टीम के लिए नुकसान होगा. अभी मैनचेस्ट टेस्ट शुरू होने में लंबा वक्त है उम्मीद है कि पंत का हाथ पूरी तरह सही हो जाए और वो विकेट के पीछे भी मोर्चा संभालें.

Related Articles

Back to top button