August 6, 2025 2:17 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

फगवाड़ा गेट में गरमाए माहौल को लेकर तेवर बरकरार, की जा रही यह मांग

जालंधर: व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक में जी.एस.टी. विभाग के उच्चाधिकारियों से सीधी बात करते हुए बाजारों में छापेमारी बंद करने की मांग की। यह बैठक कन्वीनर गुरशरण सिंह की अगुवाई में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि दुकान-दुकान जाकर रेड करने की बजाय विभाग व्यापारियों को अपने ऑफिस बुलाकर बात करे।

गुरशरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि पंजाब में इंस्पैक्टर राज समाप्त किया जाएगा और कोई भी सरकारी विभाग व्यापारियों को तंग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यापारी पर संदेह है तो विभाग उसे कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर सकता है लेकिन बाजारों में टीम लेकर जाना अनावश्यक दहशत पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि पहले से ही बाजारों में ग्राहक नहीं हैं, ऊपर से इस तरह की कार्यवाही से माहौल और बिगड़ता है, जिससे कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ता है। गुरशरण सिंह ने यह भी कहा कि सरकार के मंत्री खुद मान रहे हैं कि जी.एस.टी. राजस्व में वृद्धि हो रही है, फिर भी अधिकारियों को जबरन टारगेट दिए जा रहे हैं, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। बैठक में सूबा सिंह, राकेश बहल, राजू विर्क, प्रीतम सिंह अरोड़ा, किशन लाल अरोड़ा, सुखविंद्र सिंह बग्गा, दविंदर सिंह मनचंदा, हरजीत सिंह लूथरा, नरेश कुमार गुप्ता, राजिंदर सिंह अरोड़ा, भारत काकड़िया, संजय गोयल और स्वर्णकार संघ के मैंबर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button