August 3, 2025 10:54 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से महंत की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उनका शव मठ से करीब दो किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महंत के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. नदी किनारे महंत का शव मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. इस घटना को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश है.

मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में स्थित मठ के महंत कौशल दास की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. महंत रामबाबू सिंह उर्फ कौशल किशोर दास बहादुरपुर मठ में अकेले अपने एक सेवक के साथ रहते थे. शनिवार की रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे. महंत के कमरे में छोड़कर उनका सेवक अपने घर को लौट आया था. बदमाशों ने रात में ही महंत की बेरहमी से हत्या कर दी.

नदी किनारे मिला महंत का शव

रविवार सुबह शौच के लिए निकले गांव वालों ने महंत का शव मठ से दो किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ से लथपथ हालत में पड़ा हुआ देखा. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और गांव वालों की दी. सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ नदी किनारे पहुंच गई. पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. शव और सबूतों को इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

शरीर पर मिले चोट के निशान

पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महंत के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिल हैं. मृतक महंत के बेटे विवेक ने बताया कि मठ पर सुबह आए तो पता चला कि पिताजी नही हैं. मठ का दरवाजा खुला हुआ था. खोजबीन करने पर मठ से दो किलोमीटर दूर नदी किनारे शव मिला है. शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. शनिवार को पिताजी से बातचीत हुई थी. सेवक खाना खिलाकर घर चला गया था. परिजन ने महंत की हत्या की आशंका जताई है. घटना को लेकर ग्रमीणों में काफी आक्रोश है. वह आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

एएसपी ने क्या कहा?

मामले में एएसपी सहरियर अख्तर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बहादुरपुर गांव में स्थित राम जानकी मठ के महंत गायब हैं. घर से कुछ दूरी पर उनका शव नदी के किनारे मिला है. पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button