August 5, 2025 10:48 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

पटना: नहीं हो पाई लैंडिंग तो हवा में ही लगाता रहा चक्कर, विमान में ऐसे अटकी यात्रियों की जान

पटना हवाई अड्डे पर एक विमान के लैंडिंग के दौरान टच पॉइंट न मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट 6E 2482 को चार बार हवा में चक्कर लगाने पड़े. पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड हुआ, लेकिन यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. छोटे रनवे और टचडाउन जोन में लैंडिंग की कठिनाई के कारण यह घटना हुई. पायलट ने सही समय पर निर्णय लिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

दिल्ली के पटना आ रही विमान संख्या 6E 2482 जब टेक ऑफ कर रहा था, तब विमान के पायलट को रनवे पर सही टचिंग प्वाइंट नहीं मिल सका. जिसके कारण लैंडिंग नहीं हो सकी. इसके बाद विमान ने फिर ऊपर की तरफ उड़ान भरी. इस दौरान विमान को हवा में कम से कम चार चक्कर लगाने पड़े. इसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त विमान ने निर्धारित टच डाउन जोन को पार कर लिया था.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार जब विमान ने लैंडिंग की, तब उसके मुख्य लैंडिंग गियर ने रनवे को टच किया, लेकिन विमान तय स्थान से आगे निकल गया था. संभवत: आगे का रनवे सीमित होने के कारण पायलट ने वक्त में थ्रॉटल लगाकर विमान को फिर से हवा में उडा लिया.

विमान में सवार थे 173 यात्री

इस विमान के 173 यात्री दिल्ली से पटना आ रहे थे. टच प्वाइंट नहीं मिलने कारण विमान को जब नीचे उतारकर फिर से उड़ाया गया तो विमान में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई थी. हालांकि विमान के क्रू मेंबर ने सही वक्त पर अनाउंस कर के सभी यात्रियों को धैर्य रखने की बात कही.

पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा

बता दें कि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2,072.64 मीटर है. जबकि, कम से कम 2438 मीटर होनी चाहिए. यही कारण है कि इसको बढ़ाने की तैयारी चल रही है. 29 मई को PM नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का इनॉगरेशन किया था, जो लगभग 1200 करोड़ की लागत से बना है.

Related Articles

Back to top button