August 4, 2025 5:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
धार्मिक

सावन के पहले बुधवार पर कैसे करें पिता-पुत्र की आराधना, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण बातें

आज का दिन बहुत शुभ है. आज सावन माह का पहला बुधवार है. सावन माह के पहले बुधवार पर भोलेनाथ के साथ भगवान श्री गणेश की भी आराधना करें. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इसीलिए इस दिन गणेश जी आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. संयोग से इस समय सावन का महीना भी चल रहा है. सावन का पावन माह भोलेनाथ की आराधना के लिए बेहद शुभ माना गया है.

सावन के पहले बुधवार को भगवान गणेश और उनके पिता भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. यहां पढ़ें संपूर्ण पूजन विधि.

सावन बुधवार पूजन-विधि (Sawan 2025 Budhwar Pujan Vidhi)

  • सावन के पहले बुधवार पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • भगवान गणेश और शिव की पूजा का संकल्प लें.
  • भगवान गणेश और शिव जी की मूर्तियों को गंगाजल से शुद्ध करें.
  • सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें, उन्हें दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें.
  • घर में पारद शिवलिंग या अन्य शिवलिंग है तो उसे जल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से स्नान कराएं. इसके बाद, चंदन, अक्षत, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (फल, मिठाई) आदि अर्पित करें.
  • पिता और पुत्र के मंत्रों का जाप करें. “ॐ गं गणपतये नमः” और “ॐ नमः शिवाय” मंत्रों का जाप करें.
  • दोनों भगवान की आरती करें सबसे पहले गणेश जी और फिर शिव की आरती करें.

सावन बुधवार उपाय (Sawan 2025 Budhwar Upay)

  • सावन माह का बुधवार शिव जी और गणेश जी दोनों की पूजा के विए विशेष होता है. इस दिन किए गए उपाय से आपके विघ्न दूर होते है और जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.
  • बुधवार के दिन जरूरमंदों को दान अवश्य दें. ऐसा करना शुभ होता है.
  • बुधवार के दिन उपाय करने से शिव जी और गणेश जी दोनों की कृपा बनी रहती है.

Related Articles

Back to top button