गजब! 32 हजार रुपये का एक जग… कांग्रेस ने लगाया आरोप; तो बीजेपी ने दी सफाई

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के आदिवासी छात्रावास को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जेम पोर्टल के जरिए 160 स्टील जग की खरीद 51 लाख रुपये में की, जिसमें हर जग की कीमत 32,000 रुपये बताई गई। उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल उठाए।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने एक्स पर कुछ दस्तावेज शेयर करते हुए दावा किया कि यह खरीद चट्टीसगढ़ ट्राइबल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हुई, और बिड नंबर GEM/2024/B/5738169 के साथ 9 जुलाई 2024 को ऑर्डर दिया गया। उन्होंने कहा, एक जग की कीमत 32,000 रुपये। चौंकिए मत, विष्णुदेव की सरकार में सब संभव है। आदिवासी बच्चों के हॉस्टल के लिए ख़रीदे जाने वाले सामानों के फंड पर भी लगा ग्रहण। जेम पोर्टल से एक जग ख़रीदा गया 1 जग ₹32,000 का। कुल 160 नग जग की क़ीमत 51 लाख रुपये।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी एक्स पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा, “यह स्टील का जग है या सोने का ? आदिवासी बच्चों के मग्गे में भी जनजातीय सीएम का कमिशन। एक जग की कीमत 32 हजार, 160 नग की खरीदी 51 लाख में.. पियो पानी ..!!”
बीजेपी की सफाई
दूसरी ओर, बीजेपी समर्थकों और विभागीय अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए सफाई पेश की। उनके मुताबिक, ट्राइबल विभाग के जिला अधिकारी से जांच में पता चला कि यह खरीद पूरी नहीं हुई। रेट्स ज्यादा होने के कारण ऑर्डर को रद्द कर दिया गया। एक जवाबी पोस्ट में दावा किया गया कि यह जानकारी भ्रामक है और कोई ऐसी खरीद नहीं हुई।
विभाग ने क्या कहा?
इस मामले में विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसे भ्रामक और गलत जानकारी करार दिया। विभाग ने कहा कि ये महज एक प्रस्ताव था और प्रस्ताव स्तर पर ही खत्म हो चुका था। चूंकि ये प्रस्ताव पारित ही नहीं हुआ तो जांच का सवाल ही नहीं उठता।