August 2, 2025 5:38 pm
ब्रेकिंग
पंजाब का युवक New Zealand में बना पुलिस अफसर, परिवार में खुशी का माहौल BJP काउंसलरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, की जा रही यह मांग Canada-Australia जाने का पंजाबियो का टूटा सपना? हैरान करेगी पूरी खबर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से कृषकों को मिल रहा निरंतर लाभ, आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो र... ऑनलाइन गेमिंग में गंवा बैठा 3000 रुपये, मां ने डांटा तो फंदे से लटक गया 13 साल का अंकलन… लाश देख भाई... सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी का शीघ्र ही होगा प्रदेश आगमन : मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रथम अखिल भारतीय रेलवे जनसंपर्क सेमिनार का कोटा में सफल आयोजन मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्... भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया की टीम राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव हेतु बिलासपुर पहुंची,
दिल्ली/NCR

दिल्ली: 6 महीने पहले टूटी सगाई, कहीं और चली रिश्ते की बात तो ऑफिस पहुंच गया पूर्व मंगेतर, लड़की पर चाकू से किया हमला

दिल्ली के पहाड़गंज में एक शख्स ने अपनी पूर्व मंगेतर पर जानलेवा हमला कर दिया. वह पहले युवती के ऑफिस में घुसा और खूब हंगामा किया. इसके बाद उसने युवती का हाथ पकड़ा और उसे घसीटते हुए ऑफिस से बाहर सड़क पर ले आया. फिर उसके साथ मारपीट करने लगा. तभी वहां से गुजर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को दबोचा और युवती की जान बचा ली.

दरअसल, पीड़िता की आरोपी के साथ सगाई हुई थी. लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी युवक कुछ काम नहीं करता और बेरोजगार है. ऐसे में युवती ने उससे 6 महीने पहले ही सगाई तोड़ दी थी. लेकिन ये बात युवक को पसंद नहीं आई थी. वह लगातार लड़की का पीछा करता रहा और उसे परेशान करता रहा था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह उसे धमकी देता था.

लड़की के ऑफिस में घुसकर की मारपीट

अब आरोपी युवती के ऑफिस में घुस गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसे घसीटकर बाहर लाया और चाकू से हमला करने ही वाला था. लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ठीक टाइम पर पहुंच गई और सूझबूझ से जान बचा ली. आरोपी पीड़िता पर चाकू तान कर खड़ा था. मौके पर भीड़ लगी हुई थी. ऐसे में गश्त पर निकली पुलिस हाथापाई होते और भीड़ को देखकर वहां पहुंच गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

पुलिस ने तुरंत युवक से स्थानीय लोगों की मदद से चाकू छीन लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी उसे सगाई टूटने के बाद से ही परेशान कर रहा था. वह सोशल मीडिया पर भी उसे लगातार मैसेज करता था और तंग करता था.

जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि लड़की की शादी की बात किसी और लड़के से चल रही थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी चाकू लेकर पीड़िता के ऑफिस पहुंच गया और उसे जान से मारने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तत्परता से लड़की की जान बचा ली गई. अब पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Related Articles

Back to top button