बस्तर की बेटी रंजीता कुरेटी ने छत्तीसगढ़ और भारत का बढ़ाया शान, भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक

रायपुर: ताइपे कैडेट एशियन कप जूडो 2025 15 जुलाई 2025 को ताइपे (ताइवान) में आयोजित किया गया. इस जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की रंजीता कुरेटी ने 52 KG वजन वर्ग में ताइपे की वांग टिंग् यूँ (Wang Ting Yun) को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. रंजीता ने भारत को एशियन कप जूडो पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई.
रंजीता कुरेटी बेस्ट प्लेयर का जीत चुकी है खिताब: जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन ने बताया “राज्य निर्माण के बाद खेलों इण्डिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाने वाली रंजीता कुरेटी ने ताइपे एशिया को जूडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है.”
जूडो संघ के संयुक्त सचिव ने ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ के सुदूर बस्तर क्षेत्र की खिलाड़ी ने जनवरी 2025 में पुणे नेशनल में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतकर भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से (जॉर्जिया) विदेश में जूडो प्रशिक्षण के लिए चयनित हो चुकी है. रंजीता का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से सराहनीय है.”
सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई: रंजीता की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (बस्तर जिला जूडो संघ – अध्यक्ष) प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव शम्भू सोनी, संयुक्त सचिव अनीस मेमन, बस्तर जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोइम, सरजीत सिंह बख्शी, परमजीत सिंह, राजकुमार जायसवाल सहित समस्त जिला संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.