August 3, 2025 4:28 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

शिक्षक करता था छेड़खानी… शिकायत पर दबाया गला, याददाश्त खो बैठी छात्रा; कैसे पकड़ा गया आरोपी?

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक की ओर से छात्रा का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. शिक्षक ने 10वीं की छात्रा का उत्पीड़न किया. इससे छात्रा इतनी आहत हुई की वो अपनी आवाज और याद्दाशत ही खो बैठी. दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौला थाना इलाके के एक गांव का है. गांव में ही इंटर कॉलेज है.

छात्रा का कई दिनों तक मुरादाबाद में इलाज चला. इलाज के दौरान छात्रा होश में आई. फिर उसने आपबीती सुनाई. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी, हत्या की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक को कॉलेज से भी निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक का नाम विवेक चीमा है.

दो माह से छात्रा को परेशान कर रहा था शिक्षक

बताया जा रहा है कि गांव के किसान की 15 साल की बेटी को लगभग दो माह से संविदा शिक्षक विवेक चीमा परेशान कर रहा था. आरोपी शिक्षक दूसरी छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ करता था. पीड़ित छात्रा और दो अन्य छात्राओं ने क्लास की शिक्षिका के पास आरोपी शिक्षक की शिकायत की थी. इसके बाद क्लास की शिक्षिका छात्राओं को प्रिंसिपल के पास लेकर गई और पूरा मामले से उनको अवगत कराया.

जान से मारने के इरादे से छात्रा का दबाया गला

इसके बाद प्रिंसिपल ने शिक्षक विवेक चीमा को बहुत फटकार लगाई. इससे शिक्षक विवेक चीमा नाराज हो गया. फिर 19 अप्रैल को शिक्षक विवेक चीमा ने धोखे से छात्रा को स्कूलके पीछे बुलाया और उससे छेड़छाड़ की. आरोपी शिक्षक ने जान से मारने के इरादे से छात्रा का गला भी दबाया. इसी कारण छात्रा अपनी आवाज खो बैठी. छुट्टी के बाद छात्रा स्कूल से घर पहुंची तो वो बदहवास थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी.

Related Articles

Back to top button