August 5, 2025 4:32 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

जालंधर वासियों को मिलने जा रहा कुछ खास, छप्पड़ पर बनेगा…

जालंधर : शहर में 100 मरले क्षेत्र में जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भाई दित्त सिंह नगर में स्थित छप्पर का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। योजना के तहत छप्पर को आरसीसी लेंटर से ढंका जाएगा, जिससे नीचे बारिश का पानी संग्रहित होगा। ऊपर के हिस्से को आकर्षक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें लाइटें, बैठने के लिए कुर्सियां, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और हरियाली की व्यवस्था होगी।

इस सौंदर्यीकरण से लगभग 20 हजार स्थानीय निवासियों को लाभ होगा। लोग यहां सैर, योगा और व्यायाम जैसी गतिविधियां कर सकेंगे। बता दें कि, यह इलाका लंबे समय से बारिश के बाद गंदे पानी के जमाव और मच्छरों के कारण परेशान रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। छप्पर से उठने वाली दुर्गंध और नियमित गंदगी की समस्या से भाई दित्त सिंह नगर, ढञ मोहल्ला, इंद्रप्रस्थ मोहल्ला और बाग कर्म बख्श के लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं।

स्थानीय लोगों ने पहले भी नगर निगम के अधिकारियों, कमिश्नर गौतम जैन और आप पार्टी के हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल से शिकायत की थी। अब निगम ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सौंदर्यीकरण से गंदे पानी और मच्छरों की समस्या से राहत मिलेगी। पार्क बनने से कॉलोनी की सुंदरता बढ़ेगी और लोग बेहतर जीवनशैली का आनंद ले सकेंगे। बुजुर्गों का कहना है कि अब उन्हें सैर के लिए दूर प्रताप बाग नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं और बच्चों के लिए ओपन जिम और झूले अतिरिक्त आकर्षण होंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद भाई दित्त सिंह नगर एक मॉडल कॉलोनी का रूप ले सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण की सौगात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button