August 4, 2025 7:30 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Jalandhar में लूट की बड़ी वारदात, SBI के ATM से उड़ाए लाखों

जालंधर : शहर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक के एटीएम निशाना बनाया गया। घटना जालंधर के लद्देवाली रोड से सामने आई है, जहां एक SBI Bank के एटीएम को गैस कटर से काट कर लाखों का कैश लूट लिया गया। घटना सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। पुलिस ने आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गत रात लुटेरे कार में सवार होकर और वेल्डिंग का सामान भी साथ लेकर आए थे। उन्होंने एटीएम को काटा और पैसे लेकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने एटीएम के अंदर आते पहले सीसीटीवी कैमरे पर काली स्प्रे मार दी थी और फिर घटना को अंजाम दिया गया। घटना का पता तब चला जब सुबह कर्मचारी मौके पर एटीएम का शटर खोलने के लिए पहुंचा। इस दौरान उसने देखा कि एटीएम कटा हुआ और सारे पैसे गायब हैं। उसने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। बैंक की ओर से सुपरवाइजर अभिषेक को भी मौके पर भेजा गया था, जिसने बताया कि कैश के बारे में फिलहाल जानकारी बैंक के अधिकारी ही बता पाएंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि, घटना के वक्त एटीएम के अंदर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पास ही में एक क्लिनिक चलाने वाले डाक्टर ने बताया कि इस एटीएम में पिछले 3 सालों से कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं है। क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में ही पता चला कि आरोपी कार में सवार होकर आए थे। इस दौरान आरोपी पहले आगे गए और फिर पीछे मुड़कर एटीएम में आए। फिलहाल पुलिस ने ये सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button