August 3, 2025 1:35 pm
ब्रेकिंग
लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब... देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल पंजाब की ये City, चिंता में लोग पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 महिला सहित 6 काबू
लाइफ स्टाइल

इस आसान तरीके से घर पर ही बनाएं फेस शीट मास्क, लगाते ही मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

आज कल स्किन को इंस्टेंट ग्लो और शाइनी बनाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे फेस शीट मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं. ये शीट मास्क आपको मार्केट में कई फ्लेवर में मिल जाएंगे, जो स्किन को ब्राइट बनाने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटिड भी रहती है. अपनी स्किन के मुताबिक , महिलाएं इन शीट मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं.

वैसे तो मार्केट में आपको हर तरह और हर स्किन टाइम के मुताबिक शीट मास्क मिल जाएंगे. लेकिन कैसा हो अगर आप इसे घर पर ही बना सकें? ये सुनकर आप चौंक जरूर गई होंगी लेकिन आप घर पर ही शीट मास्क बना सकती हैं. इस आर्टिकल हम आपको कुछ घरेलू चीजों से ही फेस शीट मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को देगा एक इंस्टेंट ग्लो.

घर पर इन चीजों से बनाएं शीट मास्क

 Diy Sheet Mask

राइज वॉटर शीट मास्क

चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये स्किन को ब्राइट करने के साथ ही उसे नेचुरल ग्लो भी देता है. आप राइज वॉटर से शीट मास्क बनाकर एक हेल्दी स्किन पा सकती हैं. इसके लिए आपको बस आधा कप चावल को ओवरनाइट पानी में भिगो देना है. सुबह पानी और चावल को अलग कर लें. फिर चावल के पानी में एक मलमल का कपड़ा डालकर उसे फ्रिज में रख दें. आधे घंटे के बाद मलमल के कपड़े से बने शीट मास्क को साफ चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद कपड़ा हटाकर चेहरे पर मसाज करें और फिर पानी से धो लें.

एलोवोरा से बनाएं शीट मास्क

एलोवोरा भी स्किन को कई फायदे देता है. इसका शीट मास्क बनाने के लिए आप एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा का जेल निकालकर रख लें. इसके बाद इसमें तरबूज का जूस मिलाकर इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. फ्रिज से निकालने के इसमें मलमल का कपड़ा भिगोएं और फिर चेहरे को अच्छे से साफ करके इसे 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं. शीट मास्क निकालने के बाद फर्क आप खुद देखेंगी.

खीरे से बना शीट मास्क

खीरा खाना और चेहरे पर लगाना दोनों ही फायदेमंद है. इसके लिए आप खीरे के रस का फेस शीट मास्क भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए एक खीरा, जिसको कद्दूकस करके उसके पूरा रस निकाल लें. इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं और मलमल का कपड़ा डालकर इसे फ्रिज में रख दें. फ्रिज से निकालने के 2-3 मिनट के बाद इसे अपने क्लीन फेस पर लगाएं. ये हाइड्रेशन के साथ ही स्किन को इंस्टेंट ब्राइट बनाएगा.

Related Articles

Back to top button