August 5, 2025 12:52 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
दिल्ली/NCR

दिल्ली में इस दिन से लागू होगी वय वंदना योजना, हरदीप सिंह पुरी बोले- परिवार के खर्चे भी होंगे कम

दिल्ली की बीजेपी सरकार 28 अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र की बीमा पॉलिसी और वय वंदना योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत अब 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का पांच लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त हो जाएगा. दिल्ली की पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र की इस योजना को लागू नहीं किया था. वहीं, अब दिल्ली में इस कार्ड का शुभारंभ हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसको लेकर कहा कि मील का पत्थर साबित हो रही इस योजना से देश के लाखों बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. लेकिन अब तक दिल्ली इससे वंचित रही क्योंकि द्वेष की भावना से पूर्व की केजरीवाल सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया था. अब दिल्ली के बुजुर्गों के पास भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे और उनकी चिंता भी कम होगी.

त्यागराज स्टेडियम से योजना का होगा शुभारंभ

दिल्ली में वय वंदन योजना लागू करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई. रेखा गुप्ता सरकार की ओर से 28 अप्रैल दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जाएगा. उसी दिन से वय वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य कार्डों का वितरण भी शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह करेंगे.

पीएम मोदी ने अपने-पराये का फर्क मिटाया- पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर लिखा, ’70 के बाद भी रहे आपकी सेहत शानदार, भाजपा सरकार से स्वास्थ्य का नया उपहार! VayVandanaCard… अब ना होगी बुजुर्गों को स्वास्थ्य की कोई चिंता, क्यूंकि मोदी जी की आयुष्मान वय वंदना आ रही खुशियां और सुकून लाने!.’ उन्होंने आगे लिखा कि बुढ़ापा और उसमे भी बीमारी हो तो अपने-पराये का फर्क दिखा जाता है. पीएम मोदी ने इस फर्क को मिटाया है. गरीब हो या अमीर, सभी से एक जैसा रिश्ता कायम किया है. 70 साल से ज्यादा के हर बुजुर्ग को बढ़िया अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया है.

उन्होंने लिखा, ‘अब दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार है तो केंद्र की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को मिलेगा. आगामी 28 अप्रैल से दिल्ली में इस कार्ड का शुभारंभ हो रहा है. अब दिल्ली के बुजुर्गों के पास भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे और उनकी चिंता भी कम होगी. यह कार्ड मोदी सरकार की ‘आयुष्मान भव:’ की भावना को दर्शाता है.’

Related Articles

Back to top button