August 6, 2025 8:24 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की मौत, पति का जन्मदिन मनाने जा रही थी लंदन

इंदौर: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में इंदौर की एक बहू की मौत हुई है। मृतका हरप्रीत कौर इंदौर के होरा परिवार की है बहू है। उसका पति रॉबी लंदन में रहता है और हरप्रीत अपने पति रॉबी से मिलने लंदन जा रही थी। हरप्रीत के पति का 16 जून को जन्मदिन था और वह पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी।

हरप्रीत होरा का माइका अहमदाबाद में है और वह बेंगलोर में रहकर जॉब करती थी। उसकी शादी इंदौर के रॉबी से 2020 में हुई थी।  हरप्रीत कल यानी 12 जून को अहमदाबाद से उसी फ्लाइट में बैठी जो टेक ऑफ के 5 मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था। हरप्रीत का टिकट 19 जून का था। लेकिन उसने एनवक्त पर टिकट बदल ली और हादसे का शिकार हो गई

बता दें कि फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के मुताबिक, विमान जब केवल 625 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आई और वह तेजी से नीचे गिरा। इसके बाद एक तेज धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से एक यात्री जिंदा बच निकला। बाकी अन्य सभी की दर्दनाक मौत हुई है। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल हैं।

प्लेन मेघानीनगर के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में गिरा, जहां पास में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्र हॉस्टल में खाना खा रहे थे। विमान हॉस्टल भवन से टकरा गया, जिससे वहां मौजूद कई छात्रों की जान चली गई। ये छात्र देश के भावी डॉक्टर बनने का सपना लिए पढ़ाई कर रहे थे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था।शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस त्रासदी की गंभीरता को बयां करती हैं।

Related Articles

Back to top button