August 4, 2025 3:50 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता पर हमला,तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी है आशीष शिंदे

रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल मारपीट के मामले में सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को हुए दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक युवा कांग्रेस का नेता आशीष शिंदे हैं. बदमाशों ने धारदार हथियार से आशीष के चेहरे पर कई वार किए. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं रायपुर सेंट्रल जेल में हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी बताया है, जिसने तांत्रिक केके श्रीवास्तव की फरारी के दौरान मदद की थी.वहीं इस पूरे मामले पर जेल प्रबंधन ने फिलहाल चुप्पी साधी है. मौदहापारा पुलिस के मुताबिक मेकाहारा में घायल आशीष शिंदे का इलाज चल रहा है.जहां पर पुलिस बल तैनात है.

रायपुर सेंट्रल जेल में हमला : इस पूरे मामले में मौदहापारा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को 2 अलग-अलग घटनाएं रायपुर के सेंट्रल जेल में घटी है. जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. इसमें से एक घायल आशीष शिंदे हैं. जिसको में मेकाहारा में एडमिट कराया गया है. वहां पर पुलिस लाइन से बल लगाने के साथ ही थाने का बल भी मेकाहारा में लगाया गया है.

सेंट्रल जेल के अंदर किस बात को लेकर विवाद हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही इस मामले में सेंट्रल जेल से कोई जानकारी मिल पाई. घायल के भर्ती होने के बाद सूचना मिली जिसके बाद पुलिस बल मेकाहारा हॉस्पिटल में तैनात किया गया है- रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी मौदहापारा

कौन है आशीष शिंदे ?: रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत पुलिस ने लगभग 9 दिन पहले युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे को तांत्रिक केके श्रीवास्तव के फरार होने के मददगार के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि आशीष ने आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहर भर में घुमाया था. पुलिस की नजर से बचने की साजिश में शामिल रहने की वजह से युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया था. आशीष शिंदे उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. पुलिस हिरासत में आशीष से पूछताछ की गई थी तब आशीष शिंदे के मोबाइल के कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के मिले सबूत के आधार पर आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button