August 4, 2025 11:36 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

16 साल पहले पान खाने को लेकर हुआ था ‘संग्राम’, अब 9 लोगों को मिली उम्र कैद की सजा; क्या है कहानी?

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आज से 16 साल पहले पान खाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि गोलियां चल गईं थी. इसमें एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. मामला फिरोजाबाद की कोर्ट में पहुंचा था. अब 16 साल के बाद कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में नौ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी है. ये फैसला फिरोजाबाद अपर जिला एवं सत्र जज फास्ट ट्रेक कोर्ट संख्या-2 विमल वर्मा ने सुनाया.

जज विमल वर्मा ने साल 2009 में हुई एक हत्या के मामले में नौ दोषियों को आजीवन कारावास दी है. साथ ही सभी दोषियों पर 24 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया है. बताया जा रहा है कि आज से 16 साल पहले 14 जुलाई साल 2009 को फिरोजाबाद की मशहूर पान की दुकान पर दो पक्षों की आपस में भीड़ंत हो गई थी. पान की दुकान पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट हो गई थी. उस समय दोनों पक्षों के लोगों को समझा दिया गया था.

दरअसल, 15 जुलाई सनी ने सागर सिंह के भाई रीतेश कुमार पर फायरिंग कर दी, जिसमें वो जख्मी हो गया. वहीं दूसरी ओर से मुकदमा वादी कम्बूहान के रहने वाले वृजकिशोर सिंह के बेटे चन्दर सिंह ने मौहल्ले के ही लोगों के खिलाफ विशाल सिंह की हत्या के केस में शिकायत दर्ज कराई थी. विशाल सिंह की हत्या के मामले में गिरीश, सागर, रीतेश, विमल कुमार, मौनू, विष्णुकान्त, सुनील, नितिन कुमार और राहुल समेत नौ लोग दोषी पाए गए.

कोर्ट ने सभी सजा सुनाई. वहीं दूसरे पक्ष के सनी और विजय को दोषी पाया गया. दोनों सगे भाई हैं. दोनों को खुली कोर्ट में सजा सुनाई गई. इनको रीतेश कुमार पर पर हमला करने के मामले में सजा सुनाई गई. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना सीखना चाहिए. यहां पर बड़े-बुजुर्गों की इसी सीख पर अमल नहीं किया गया, जिसका परिणाम ऐसा हुआ.

Related Articles

Back to top button