August 5, 2025 3:02 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
उत्तराखंड

हेलीकॉप्टर बुकिंग कर ली है, लेकिन अब कैंसिल करना है, पैसा मिलेगा या नहीं? जान लीजिए

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. केदारानाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालु हेलीकॉप्टर बुकिंग भी कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करने पर किराया वापस मिलेगा या नहीं, इसे लेकर श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति है. हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर ही श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा अपडेट आया है.

दरअसल, श्रद्धालु हवाई कंपनियों पर दबाव बना रहे हैं कि बुकिंग रद्द होने पर कंपनियां उनका पूरा पैसा लौटाएं. श्रद्धालुओं ने इस मामले में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को शिकायतें भी की हैं. शिकायतों को देखते हुए यूकाडा की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें साफ बताया गया है कि कितने समय में बुकिंग कैंसिल करने करने पर हवाई कंपनियां श्रद्धालुओं को कितना किराया वापस करेंगी.

75 फीसदी किराया वापसी का है नियम

नियम के अनुसार, अधिकतम 75 फीसदी और किराया वापस किया जा सकता है. न्यूनतम किराया वापसी शुन्य है. यूकाडा की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि अगर यात्रा के लिए 24 घंटे से कम का वक्त बचा है और श्रद्दालु हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करते हैं, तो उनको कोई किराया वापस नहीं दिया जाएगा. बता दें कि केदारनाथ धाम इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं. इस कारण केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग फुल है.

यूकाडा की सीईओ ने क्या बताया

वहीं यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के तहत किराया वापस करने को लेकर कुछ शिकायते मिली थीं. इसे लेकर पहले भी एक गाइडलाइन जारी की गई थी. एक बार फिर किराया वापसी को लेकर साफ गाइडलाइन जारी कर दी गई है. अब किराया वापसी को लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग और इतना है किराया

बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए टिकटों की बुंकिंग heliyatra.irctc,co,in पर की जा सकती है. हेलीकॉप्टर सेवा का सिरसे से केदारनाथ धाम का 6060 रुपये किराया है. फाटो से केदारनाथ धाम का 6062 रुपये किराया है. गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम का 8532 रुपये किराया है.

Related Articles

Back to top button