UP में भारी बारिश से तबाही! 23 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 45 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी और बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए 23 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों तक 45 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
इस बीच, बारिश और उससे संबंधित घटनाओं में कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं. मौसम को लेकर विभाग के अनुमान को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मध्य उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में गांव जलमग्न हैं.