August 13, 2025 4:51 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
छत्तीसगढ़

छुपकर रह रहा था बांग्लादेशी परिवार, अंडे का ठेला लगाता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर: प्रदेश में रह रहे अवैध बंग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक परिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मो. दिलावर नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी परवीन बेगम समेत नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से रायपुर में रह रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने भारतीय नागरिकता से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्थानीय निवासियों की तरह जीवन यापन शुरू कर दिया था। उसके पास से आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे के दश्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक परिवार शहर के धर्मनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहा रहा था। वह अंडे का ठेला लगाता था। परिवार बांग्लादेश के मुंशीगंज स्थित मुख्तारपुर थाना क्षेत्र का मूल निवासी है। टिकरापारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके तार किसी आतंकी या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

पहले भी तीन सगे भाई गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से प्रदेश भर में संदेह के आधार पर लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। चार महीने पहले भी तीन बांग्लादेशी सगे भाई मो. इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। इन सभी मामलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले गिरोह का एक मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

भिलाई से भी महिलाएं गिरफ्तार

बता दें कि दुर्ग जिला पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में भिलाई व उसके आस-पास के क्षेत्र से कई बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग यहां फर्जी दस्तावेज बनाकर और नाम बदलकर कई सालों से रह रहे थे। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button