August 5, 2025 9:04 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
उत्तरप्रदेश

‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड्राइवर की करतूत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. स्कूल वैन चालक मोहम्मद आरिफ पर चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद मां ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

फिर मां ने हिम्मत दिखाते हुए इंदिरानगर थाने में वैन चालक और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, हरदोई के कोतवाली देहात निवासी एक महिला अपनी चार साल की बेटी के साथ इंदिरानगर में रहती हैं. उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला इंदिरानगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कराया था.

बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द

स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची के लिए स्कूल वैन की व्यवस्था की थी. 14 जुलाई को जब बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी, तो वह काफी डरी और परेशान थी. मां ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द है और वह बार-बार रो रही है. मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गईं, जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म होने की पुष्टि हुई. रोते हुए बच्ची ने मां को बताया कि सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने उसके साथ ‘शैतानी’ की. बच्ची ने चालक की घिनौनी करतूत का खुलासा किया. बोली- आरिफ अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की. मां के अनुसार, उस समय वैन में बच्ची अकेली थी. यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.

आरोपी ने दी परिवार को धमकी

मां ने तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रबंधक संदीप कुमार से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब मां ने आरोपी चालक आरिफ से बात की, तो उसने धमकी दी कि अगर इस मामले को आगे बढ़ाया तो बच्ची को गायब कर देगा और पूरे परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. डराने-धमकाने के बावजूद मां ने हार नहीं मानी और बृहस्पतिवार को इंदिरानगर थाने में तहरीर दी.

बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एसपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बच्ची को डराया-धमकाया गया

पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के दौरान बच्ची ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर डराया. इस वजह से मासूम दहशत में है और अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई है. बच्ची ने बहुत मुश्किल से अपनी मां को आपबीती बताई, जिसके बाद यह मामला सामने आया. पुलिस के लिए वैन की बरामदगी अहम है, क्योंकि घटना उसी में हुई. एसीपी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि आरिफ पहले भी अन्य बच्चियों के साथ ऐसी हरकत कर चुका हो सकता है.

Related Articles

Back to top button