August 5, 2025 11:30 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

गांव में गर्लफ्रेंड के साथ फंदे पर लटका बॉयफ्रेंड; जबरन शादी से परेशान था युवक; खेत में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में शुक्रवार को प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. गांव वालों ने सुबह के समय युवक-युवती का शव टावर से लटका देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. युवक की हाल ही में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हुई थी, जिसके चलते दोनों परेशान थे.

शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की जिद पर अड़ा था और उसी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी. इस सब के बाद युवक ने अब अपनी गर्लफ्रैड़ के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

टावर से लटकते मिले शव

जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने सुबह के समय युवक-युवती का शव टावर से लटकता देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस दौरान बात फैलते ही घटना स्थल पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई . मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान कराई. दोनों एक ही गांव के बताए जा रहे है. घटना की सूचना दोनों परिवार को दी गई. जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिवार में मातम छा गया.

पुलिस ने क्या कहा?

थाना निरीक्षक रोकेश साहू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने अपने-अपने घर वालों को राजी करने की बहुत कोशिश की, लेकिन घरवाले नहीं माने. इसी दौरान युवकी की शादी भी हो गई, जिसकी वजह से दोनो परेशान रहते थे. धिरे-धिरे मामला गंभीर होता चला गया. उन दोनों बिजली टावर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया शव को कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवार को दे दिया जएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button