August 3, 2025 11:40 am
ब्रेकिंग
पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की... रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज! हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, पूरी होगी हर इच्छा! सुबह की ये आदतें दिन में कम कर सकती हैं एनर्जी, आज ही करें बदलाव क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? जयपुर में डॉक्टर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, लिफाफे में मिला धमकी वाला लेटर, लिखा था- ‘ज्यादा होशिया...
मध्यप्रदेश

‘अब मैं मंच पर नहीं बैठूंगा…’ बीच रैली में क्यों भड़क गए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह?

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वह कार्यक्रम का आखिरी सम्बोधन मंच से दे रहे थे. उनके संबोधन के दौरान मंच तो खचाखच भरा हुआ था, लेकिन मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ना के बराबर रह गई थी. कार्यकर्ताओं से ज्यादा खाली कुर्सियां नजर आ रही थी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायकों और नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि आगे से वह मंच पर नहीं बैठेंगे.

दरअसल कांग्रेस संगठन की ओर से हाल ही में तय किया गया था कि अब जब भी आयोजन होगा तो मंच पर कोई भी पदाधिकारी नेता नहीं बैठेंगे, मंच पर सिर्फ वही जाएगा जिसका संबोधन होना होगा.

संविधान बचाओ रैली का आयोजन

इस एजेंडे के बाद सबसे पहले बड़ा आयोजन ग्वालियर के लक्ष्मी बाई समाधि स्थल के सामने संविधान बचाओ रैली के रूप में आयोजित हुआ. जिसमें मंच पर 10-20 नहीं बल्कि एक सैकड़ा से ज्यादा नेता पदाधिकारी बैठे हुए नजर आए. इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के सामने कार्यक्रम का आखिरी संबोधन देने के लिए दिग्विजय सिंह वहीं पहुंचे.

खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर भड़के

इसके बाद उन्होंने मंच के सामने की खाली पड़ी कुर्सियों को देखा और फिर मंच पर बैठे हुए सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों को देखा. फिर दिग्विजय सिंह ने मंच से ही हाथ जोड़कर कहा कि अंत में मेरी एक प्रार्थना माननीय महासचिव, माननीय अध्यक्ष जी, माननीय उपस्थित प्रदेश प्रभारी और सम्मानीय मंच है कि अब मंच की लड़ाई खत्म करो.

किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा

उन्होंने कहा कि मैं आगे से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा, जब मुझे बोलने का मौका देना होगा तब मुझे बुला लीजिएगा. जिन्हें मंच पर बैठने के लिए बुलाया जाता है, वह नीचे रह जाते हैं और न जाने कहां से बहुत से लोग आकर उपर बैठ जाते हैं.

मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब मंच से दिए गए उनके बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा कर दी है कि मैं आगे से किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा. यदि मुझसे कहा जाएगा, तभी बोलने के लिए जाऊंगा. हमारे यहां मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं है हमारे यहां से ज्यादा परेशानी तो बीजेपी में है.

दिग्विजय सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है. हालांकि दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मोहन सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. प्रद्युमन सिंह का कहना है कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, इस पर अब क्या बोलूं.

Related Articles

Back to top button