August 4, 2025 4:50 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
दिल्ली/NCR

‘दूसरे समुदाय की लड़की से यश की…’, दिल्ली में युवक की सरेआम चाकू गोदकर हत्या, मां ने बताई वजह

राजधानी दिल्ली में दिन दहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या (Murder In Delhi) कर डाली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से जरा सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया. फिर स्कूटी सवार युवक की हत्या कर दी गई.

दिल दहला देने वाली ये घटना गीता कॉलोनी की है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में की है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

साजिश के तहत की गई यश की हत्या

यश की मां राखी का कहना है की यश को साजिश के तहत मारा गया है. दरअसल यश की दोस्ती एक लड़की के साथ थी, लड़की दूसरी समुदाय से थी. लड़के की मां के मुताबिक लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को उनकी फैक्ट्री में आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

दोस्त ने बताया क्या हुआ था उस वक्त

यश के साथ मौजूद अमन ने बताया कि स्कूटी का साइड मिरर छू जाने से झगड़ा शुरू हुआ. एक लड़के ने यश के सिर पर पिस्टल रखी. जबकि, दूसरा भाग के अन्य लड़कों को ले आया. सबके हाथ में चाकू थे. यश को सड़क पर ही चाकू मारा. जिसके बाद मैंने यश को ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल ले गया. लेकिन यश को बचाया नहीं जा सका.

दोनों पक्षों में पहले हुई बहस

उधर, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्की सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की कर दी है. पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. यश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के घर में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालते हुए लोगों को किसी तरह शांत कराया.

Related Articles

Back to top button