August 5, 2025 8:49 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
गुजरात

अहमदाबाद में आग का गोला बना विमान… जानिए किस देश के कितने यात्री थे सवार?

गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार कुल 242 लोगों में कई विदेशी यात्री भी थे. प्लेन ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वह हादसे का शिकार हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंड 787-8 यात्री विमान क्रैश हो गया है. पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट से टेकऑफ होने के बाद प्लेन मेघाणी नगर इलाके में एक मेंटल हॉस्पिटल पर गिरा. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री थे.

किस देश के कितने यात्री

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोइंग 787-8 दोपहर 13 बजकर 38 मिनट पर टेक ऑफ हुई थी. इसमें 242 यात्री थे, इनमें 12 क्रू के सदस्य थे, बाकी 230 यात्रियों में सर्वाधिक 169 भारतीय थे. 53 ब्रिटिश नागरिक थे, 1 यात्री कनाडा का था और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.एयर इंडिया के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

 

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद एयर इंडिया की ओर से हेल्पलाइन जारी की गई है.एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी शुरू किया गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है और एयर इंडिया जांच कर रहे अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है.

Related Articles

Back to top button