August 7, 2025 4:42 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

ट्रक ड्राइवर बना मसीहा: ब्रेक फेल बस को टक्कर देकर रोका, 50 से अधिक कावड़ियों की बचाई जान

शहडोल।मध्य प्रदेश के शहडोल, पथखई घाट पर एक बड़े हादसे को टालते हुए एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने अद्भुत साहस और समझदारी का परिचय दिया। छत्तीसगढ़ के रायपुर से कावड़ियों को लेकर मैहर मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक बस का ब्रेक अचानक पथखई घाट पर फेल हो गया। घाटी के तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर तेजी से खाई की ओर बढ़ने लगी। बस में करीब 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे, जो सभी शिवभक्ति के लिए कावड़ यात्रा पर निकले थे। ही बस के ब्रेक फेल हुए, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खतरनाक रफ्तार से ढलान की ओर बढ़ने लगा। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक सामने आया, जिसके चालक ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को बस के सामने खड़ा कर दिया।

बस ट्रक से टकराकर वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी मुन्ना लाला राहंगडाले मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित थाना परिसर लाया गया। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों के भोजन, पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था की। साथ ही क्षतिग्रस्त बस की मरम्मत कराकर कावड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस साहसिक घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। जिसने न केवल यात्रियों की जान बचाई, बल्कि अपने अद्भुत साहस से एक उदाहरण प्रस्तुत किया। ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है ताकि उसे सम्मानित किया जा सके।

पथखई घाट जैसे खतरनाक इलाकों में यह घटना एक चेतावनी भी है कि ऐसे रास्तों पर ड्राइवरों को सतर्कता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रशासन द्वारा भी इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था और संकेतों को लेकर जल्द समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button