August 10, 2025 7:56 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
उत्तरप्रदेश

दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन ने भेजा मैसेज, मच गया बवाल, फिर लड़का बोला- ये निकाह मंजूर नहीं

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दुल्हन के मैसेज के बाद दूल्हे ने शादी तोड़ दी. दुल्हन ने घर पर बारात आने के बाद दूल्हे को मैसेज किया कि वह किसी और से प्यार करती है. इसके बाद शादी में हंगामा हो गया और दूल्हे ने शादी तोड़ दी. शादी में दुल्हन के मैसेज को लेकर खूब हंगामा हुआ. जब दूल्हे ने शादी से इनकार किया तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट कर दी और दूल्हे को जेल में बंद करा दिया.

दरअसल, ये मामला बिजनौर के नगीना से सामने आया है. नहटौर मार्ग पर बाधला गांव के वसीम की बारात नगीना के सुनहरी मस्जिद इलाके में आई थी. दुल्हन पक्ष ने बारात पहुंचने पर दूल्हे और बारातियों का काफी मान सम्मान के साथ स्वागत किया और खूब खातिरदारी की. जब दूल्हा वसीम सलामी की रस्म के लिए पहुंचा तो उसके मोबाइल पर दुल्हन हिना का एक मैसेज आया कि वह किसी और से मोहब्बत करती है. उसे निकाह कुबूल नहीं है.

दुल्हन को बताया चरित्रहीन

दुल्हन के मैसेज के बाद दूल्हे वसीम के होश उड़ गए. उसने अपने साथ आए रिश्तेदारों और दोस्तों को दुल्हन का मैसेज दिखाया और दुल्हन पक्ष के लोगों को बुरा भला कहते हुऐ बारात घर से वापस चलने को कहा. दुल्हन पक्ष के लोगों ने मैसेज पढ़कर कहा कि दुल्हन हिना मोबाइल नहीं रखती. ये मैसेज उसका नहीं है. इतना सुनते ही बाराती रहमान भड़क गया और दुल्हन पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उसके घर वालों को धोखेबाज बता दिया.

‘नीले ड्रम में पैक नहीं होना है’

दूल्हे ने कहा कि लड़की किसी और से प्यार करती है. मुझे निकाह मंजूर नहीं है. मुझे नीले ड्रम में पैक नहीं होना है. दूल्हे की बातें दुल्हन पक्ष के लोगों को अच्छी नहीं लगीं. उन्होंने दूल्हे वसीम और साथ आए रिश्तेदार बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और दूल्हे को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने पुलिस को बुलाकर कहा कि दूल्हे का कहना है कि वह पहले लड़की का टेस्ट लेगा. तभी विदाई होगी.

बिना दुल्हन के लौटी बारात

ऐसे में पुलिस मौके से दूल्हे को थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया. दूल्हे और दुल्हन पक्ष के कुछ लोग नगीना नगर पालिका चेयरपर्सन के पास पहुंचे. जहां दोनों पक्षों में समझौता इस बात पर हुआ कि दुल्हे और दुल्हन की सहमति बनती हो. तब ही दुल्हन की विदाई सही रहेगी, जिस पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दिया सामान वापस किया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

Related Articles

Back to top button