‘मेरे खिलाफ हो रहा PR एजेंसी का इस्तेमाल’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्क्रीनशॉट शेयर कर क्यों कही ये बात, जानें यहां

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाला मामले की जांच के लिए पूर्व सीएम के भिलाई 3 स्थित निवास स्थान पर दबिश दी थी। इसके बाद कुछ घंटो तक जांच करने के बाद ED की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है।
मेरे खिलाफ हो रहा PR एजेंसी का इस्तेमाल : भूपेश बघेल
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”कुछ लोग इतने बेचारे हैं कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखवाने के लिए अब PR एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्वीट कहाँ रचे जा रहे हैं, कहाँ भेजे जा रहे हैं, कहाँ करवाए जा रहे हैं…. सब कुछ घूमकर मुझ तक भी पहुँच रहा है। आप पहले से बेनक़ाब हैं, नक़ाब पहनने की कोशिश न कीजिए।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिसमे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ट्वीट करने की बात की जा रही है। वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ पॉइंट्स लिखे हुए हैं। इन पॉइंट्स में बताया गया है कि, भूपेश बघेल ने कितना घोटाला हुआ है और कांग्रेस आलाकमान तक कितने पैसे पहुंचाए गए। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।